जैन ड्रीप-किट फूट पम्प के साथ
फूट पम्प पैरो से चलाया जाने वाला जल उदवहन उपकरण है। इससे पानी पम्प करके छोटे किसानों के छोटे प्लॉट की सिंचाई करने के लिये टंकी को भरते है। एक कम खर्चीली प्रणाली, डिझाइन में एकदम सरल और आसानी से प्रबन्धनीय। छोटे छोटे गरीब किसान कम जमीन के वजह से लाचार है, उनके लिये फूट पम्प तकनीक भूमि संवर्धन के लिये एक वैकल्पिक मार्ग है। 5000 लिटर प्रतिदिन, पानी का पम्पिंग किया जा सकता है।
- पैदल चलने के तरीके से आराम से चलाया जा सकता है।
- एक व्यक्ति के व्दारा चलाया जा सकता है।
- स्थापना मे बहुत आसान
- सयंत्र को एक स्थान से दुसरे स्थान पर, सहजता से ले जाया जा सकता है।
- बिजली, पेट्रोल, डिजल की कोई खपत नही, कोई खर्च नही
- रखरखाव से मुक्त।